Monday, October 14, 2024
Homeखबर स्तम्भछत्तीसगढ़: बिजली विभाग कार्यालय में भीषण आग, फायर कर्मियों के आग पर...

छत्तीसगढ़: बिजली विभाग कार्यालय में भीषण आग, फायर कर्मियों के आग पर काबू पाने के प्रयास जारी

रायपुर : रायपुर के गुढ़यारी थाना क्षेत्र के भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय में शुक्रवार को भीषण आग लग गई है। दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बिजली विभाग के कार्यालय में रखे ट्रांसफॉर्मर में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इस भीषण आग में लगातार ब्लास्ट होने से मौके पर भारी अफरातफरी मची हुई है।

गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की इस घटना की सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक ट्रांसफर के तेल और कुछ केमिकल जहां रखे हुए थे, आग वहीं लगी है। आग से कितने का नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। चश्मदीदों के मुताबिक फायर ब्रिगेड टीम भी मौके पर देर से पहुंची, तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया। आग बुझाने की कोशिशें लगातार जारी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular