बुरहानपुर : जिले के खकनार थाना पुलिस को अवैध हथियारों की फैक्ट्री सहित हथियार तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से 12 पिस्टल जब्त की है। यह जानकारी खकनार थाना प्रभारी निरीक्षक विनय आर्य ने दी गुरुवार को पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पांगरी तरफ से एक व्यक्ति अवैध पिस्टल लेकर पैदल खकनार तरफ आ रहा है। सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए उन्होंने अपने नेतृत्व में सउनि अमित हनौतिया, आरक्षक शादाब अली, संदीप की टीम गठित कर मौके के लिए रवाना की।
टीम द्वारा पांगरी फाटे के पास घेराबंदी की गई वहां कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति आते दिखा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। व्यक्ति से नाम-पता पूछते ही उसने अपना नाम 27 वर्षीय सुनिल पुत्र किशन निवासी पांगरी का रहना बताया। आरोपित की तलाशी लेने पर पेंट की कमर के दोनों तरफ सिल्वर कलर की एक-एक पिस्टल मिली। लाइसेंस नहीं होने पर दोनों पिस्टल जब्त कर एफआइआर दर्ज कर ली गई।