Sunday, October 6, 2024
Homeखबर स्तम्भबोकारो रेलवे स्टेशन से एक रेलयात्री का अपहरण

बोकारो रेलवे स्टेशन से एक रेलयात्री का अपहरण

बोकारो रेलवे स्टेशन से एक रेलयात्री का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया है।हालांकि रेलयात्री बिहार के भागलपुर जिले के मधुबनी थाना क्षेत्र के कलुआही गांव का निवासी है।बताया जा रहा है कि रेलयात्री सन्नी रंजन घोषाल 17 मार्च को जेपीएससी की परीक्षा देने बोकारो आया था,लेकिन वह वापस लौट नही पाया।इसके बाद 24 मार्च को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई,लेकिन अब परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है।जीआरपी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक युवक रेलवे स्टेशन पर दिखा गया है, सीसीटीवी कैमरे में भी उसकी तस्वीर कैद है।

उन्होंने बताया कि अपहृत युवक की मां राखी घोषाल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है,पुलिस उसके मोबाइल फोन को लोकेट कर रही है लेकिन उसका मोबाईल फोन बंद मिल रहा है।उसके मां ने बताया कि मेरा बेटा सन्नी रंजन घोषाल ने 17 मार्च को बताया था कि वह सुबह घर लौट आएगा,लेकिन उस वक्त वह तनाव में था ऐसा उसके बातचीत से महसूस हुआ,यही कारण है कि कई बार मैंने फोन किया लेकिन फोन बंद रहा।उसने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। तथा पुलिस से ढूंढने की गुहार लगाई है।दूसरी ओर पुलिस इस मामले में कुछ बताने से इंकार करते हुए कहा कि जांच प्रभावित होगी,पुलिस जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular