Monday, March 24, 2025
Homeखबर स्तम्भचुनाव को लेकर अलर्ट मोड में रहेंगे सभी स्वास्थ्य संस्थान

चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में रहेंगे सभी स्वास्थ्य संस्थान

बोकारो : समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर मेडिकल प्लान को लेकर सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारियों (एमओआइसी) एवं एमपीडब्ल्यू के साथ बैठक की।

मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार,सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार,नोडल पदाधिकारी शालिनी खालखो समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर सभी प्रखंड चिकित्सका प्रभारी पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा। उन्होंने आगामी 25 मई को मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम को सुनिश्चित करने के लिए तैयार मेडिकल प्लान पर चर्चा हुई। गर्मी को देखते हुए जरूरी दवाइयां/ओआरएस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। वहीं,स्वास्थ्य संस्थानों को भी अलर्ट मोड में रखने को लेकर सभी जरूरी तैयारी करने को कहा।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि कुछ एमपीडब्ल्यूओ को स्टैटिक सर्विलांस टीम में ड्यूटी दिया जाएगा। उन्होंने निर्वाचन दायित्वों को सही से निर्वहन करने एवं जिले के अंतर राज्यकीय एवं अंडर डिस्ट्रिक्ट चेकनाकों पर सघन वाहन जांच करने,बड़े – छोटे – लक्जरी वाहनों की भी जांच करने एवं किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान/राशि मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला नियंत्रण कक्ष/अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया।

वहीं,स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों,कार्यरत कर्मियों वैसे व्यक्ति जिसका किसी भी कारण से मतदाता सूची में अभी भी नाम दर्ज नहीं हो सका है। उन्हें फार्म 06 भरने एवं निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों को फार्म 12 डी भरने को लेकर जागरूक करने को कहा। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ोतरी के लक्ष्य में सभी की भागीदारी जरूरी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular