रांची : राजधानी रांची स्थित ED के क्षेत्रीय कार्यालय में योगेंद्र साव पूछताछ और जांच के लिए आज लगातार दूसरे दिन पहुंचे. वही बड़कागांव कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ED के बुलावे पर पत्र के माध्यम से सूचित कर क्षेत्रीय कार्यालय उपस्थित नहीं हुई.
वही योगेंद्र साव क्षेत्रीय कार्यालय जाने के क्रम में कहा कि जांच सही दिशा में जा रहा है और हमारा ED से आग्रह किया है कि विगत दिनों और विगत सरकार के शासनकाल में मेरे ऊपर जितना भी मुकदमा हुआ है उसकी जांच की जाए तो इस विषय में सारे पेपर्स हमसे मांगे गए. उन्हीं पेपर्स को लेकर आज फिर हम अधिकारियों के समक्ष पहुंचे हैं. देश की स्वतंत्र एजेंसी मेरे मामले में जांच करती है तो यह मेरे लिए काफी सौभाग्य का विषय है. वही अंबा प्रसाद के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने के विषय में कहा कि अंबा ने ED से समय लिया है और अगले डेट पर उपस्थित होगी.
प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा पूछताछ के विषय में कहा कि मेरे व्यक्तिगत, पारिवारिक, संपत्ति और व्यवसाय के विषय में पूछताछ की गई जिसका मैंने पूरी सत्यता से जवाब दिया मेरे ऊपर अवैध कब्जे का जो आरोप है वह पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद आरोप है मेरे जो भी कारोबार है वह पूरी तरह से कानून संगत है सिओ शशि भूषण मेहता से मेरा कोई संपर्क नहीं है ना ही मैं उसे जानता हूं उसे विषय पर हमसे किसी प्रकार की कोई पूछताछ नहीं की गई है और ना ही पूछताछ की आवश्यकता है प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को मेरे विषय में कहीं ना कहीं गुमराह किया गया है और निश्चित रूप से जांच के बाद हम क्लीन चिट होंगे.