Monday, October 14, 2024
Homeखबर स्तम्भबिजली के खंभे पर काम करने के दौरान एक ठेका कर्मी करंट...

बिजली के खंभे पर काम करने के दौरान एक ठेका कर्मी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसा

बोकारो औधोगिक क्षेत्र फेज तीन स्थित ब्रिलियंट आईटीआई के समीप बिजली के खंभे पर काम करने के दौरान एक ठेका कर्मी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया| घायल मजदूर कुलदीप टुड्डू, चंदनकियारी का निवासी है| घटना के बाद संवेदक तथा सहयोगियों के द्वारा चास स्थित मुस्कान अस्पताल में ले जाया गया| जहां उसका इलाज चल रहा है|

झुलसे मजदूर की मानें तो विभागीय लापरवाही के कारण यह घटना घटी| उसने बताया कि सरकारी मिस्त्री अरविंद एक्का ठेका कर्मी मजदूरों के दल के साथ था| मजदूरों को फीडर नंबर पांच पर काम करना था| लेकिन  मिस्त्री अरविंद एक्का ने जाने अंजाने में दो नंबर फीडर का ब्रेक डाउन करा कर, ठेका कर्मी को पांच नंबर फीडर पर चढ़ा दिया| इस कंफ्यूज के कारण युवक करंट की चपेट में आ कर बुरी तरह झूलस गया| मजदूर  कुलदीप टुड्डू ने बताया कि भूल के कारण ऐसा हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular