Monday, March 24, 2025
Homeखबर स्तम्भताइवान में भयानक भूकंप 7.5 तीव्रता रेक्टर स्केल पर मापी गई

ताइवान में भयानक भूकंप 7.5 तीव्रता रेक्टर स्केल पर मापी गई

ताइवान में भयानक भूकंप आया है। रेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.5 मापी गई है। बड़े पैमाने पर तबाही हुई है।जानमाल का नुकसान हुआ है। सुनामी आने का भी खतरा है।

इतने जोरदार झटकों की वजह से ताइवान के कई शहरों में इमारतें धराशायी हो गई हैं | देश के कई इलाकों में पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएं भी देखने को मिली हैं| पिछले 25 सालों में आया ये अब तक का सबसे जबरदस्त भूकंप है| भूकंप के झटकों के बाद ताइवान के अलावा जापान और फिलीपींस में भी सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है| जहां हुएलिन में 7.5 के झटके महसूस हुए हैं तो वहीं राजधानी ताइपे में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया|

RELATED ARTICLES

Most Popular