Homeखबर स्तम्भपुलिस ने 4800 किलो ग्राम अवैध जावा महुआ और 315 लीटर अवैध...
पुलिस ने 4800 किलो ग्राम अवैध जावा महुआ और 315 लीटर अवैध चूलाई शराब बरामद किया
गिरिडीह : धनवार थाना व भरकट्ठा थाना अंतर्गत अवैध शराब चुलाई के खिलाप उत्पाद पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया। जप्त समाग्री को बुधवार बरमसिया स्थित डिपो लाया गया। पुलिस ने दोनों स्थानों से 4800 किलो ग्राम अवैध जावा महुआ और 315 लीटर अवैध चूलाई शराब को बरामद किया।छापामारी क्रम में जावा महुआ एवं महुआ चुलाई शराब बनाने प्रयुक्त उपकरण, भट्टी को विनष्ट किया गया।
इस दौरान अवैध चुलाई शराब 6 कारोबारी अभियुक्त के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। पुलिस सभी कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर तलाशी कर रही है। यह अभियान अगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया। छापामारी का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक रवि रंजन द्वारा किया गया। छापामारी टीम में मनीस कुमार, कुमार महेंद्र देवगम ओर भरकट्ठा थाना एवम् गृह रक्षक के सहयोग रहा।