Friday, December 27, 2024
Homeझारखंडसिमडेगा में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

सिमडेगा में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

सिमडेगा : जलडेगा थाना के ओड़गा ओपी अंतर्गत तेलंगा नाला के समीप बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई और पहाड़ी से टकरा गई। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई।

बताया जाता है कि सोमवार की देर रात दो युवक बाइक कहीं जा रहे थे। इसी क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर तेलंगा नाला में गिर गया। तेलंगानाला में पहाड़ी से दोनों बाइक सवार टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही ओड़गा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही घटनास्थल पर एक युवक की मौत हो चुकी थी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल था। पुलिस ने आम लोगों की मदद से तत्काल घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उस युवक की भी मौत हो गई।

घटना में मारे गए एक युवक की पहचान बानो के रामजोल निवासी महेश प्रसाद के रूप में की गई है। जबकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटनास्थल से पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular