Monday, October 14, 2024
Homeखबर स्तम्भउपयुक्त ने जागरूकता-अभियान के मस्कट "i-Bhai" का औपचारिक लोकार्पण किया

उपयुक्त ने जागरूकता-अभियान के मस्कट “i-Bhai” का औपचारिक लोकार्पण किया

गिरिडीह : उपयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने डीसी ऑफिस में मगंलवार को लोकसभा निर्वाचन के व्यापक जन-जागरूकता लाने को लेकर जागरूकता-अभियान के मस्कट “i-Bhai” का औपचारिक लोकार्पण किया। इस दौरान स्वीप के तहत समावेशी चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि चुनाव में जिले के मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहां के युवा जागरूक मतदाता होने का फर्ज अदा करते हैं। हमारे देश का प्रजातंत्र तभी मजबूत होगा, जब मतदान में लोगों की भागीदारी बढ़ेगी। इसके अलावा सभी को वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण पदाधिकारी, हेल्प डेस्क मैनेजर समेत स्वीप कोषांग के कर्मी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular