गिरिडीह : सर जेसी बोस बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में मंगलवार को ससमय पर विद्यालय पहुंचने वाली 15 बच्चियों को तिलक लगाकर ओर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया।
बताया गया कि विद्यालय में बच्चियों की उपस्थिति में वृद्धि हो इस उद्देश्य से विद्यालय परिवार की ओर से बच्चियों के हौसला अफजाई को लेकर उनका स्वागत किया गया। इसकी अगुवाई विद्यालय के प्रधानाचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने किया। बताया गया कि झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसलिंग के तत्वाधान में राज्य सरकार के अंतर्गत सभी कोटि के विद्यालयों में प्रोजेक्ट इंपैक्ट चलाया जा रहा है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इस तरह के हौसला अफजाई से बच्चियों को नियमित समय पर स्कूल जाने के लिए उन्हें जागरूक करेगी। आज के स्वागत कार्यक्रम में शिक्षक राकेश कुमार शिक्षिका अनीता मिश्रा और अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।