Sunday, October 6, 2024
Homeखबर स्तम्भजिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा विरोध प्रदर्शन एवं मशाल जुलूस निकाला गया

जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा विरोध प्रदर्शन एवं मशाल जुलूस निकाला गया

गिरिडीह : जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा का कचहरी चौक स्थित टावर चौक में आयकर विभाग के द्वारा कांग्रेस पार्टी को नोटिस दिए जाने के विरोध में मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि देश की जनता भली-भांति जानती है कि भाजपा के द्वारा लोकतंत्र को खत्म करने की व्यवस्थित प्रक्रिया खतरनाक गति से आगे बढ़ाई जा रही है पिछले महीने पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज करने का एक अवैध प्रयास किया गया है, विगत 28 मार्च को आयकर विभाग के द्वारा 1823.08 करोड रुपए का भुगतान करने का एक नोटिस दिया गया है इसके पहले भी आयकर विभाग ने पार्टी के खाते से 135 करोड रुपए जबरन निकाल लिए हैं यह स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस के खिलाफ अवैध और अलोकतांत्रिक कार्रवाई को पूर्ण नियोजित तरीके से आगे बढ़ा रही है ताकि लोकसभा चुनाव में पार्टी को आर्थिक क्षति हो   भाजपा चाहे जितने भी हथकंडे अपना ले हम सभी पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता है ना झुकने वाले हैं ना डरने वाले हैं चट्टानी एकता की तरह हम लोग पार्टी एवं आलाकमान के साथ है और हर मुकाबले को तैयार है। वही मौके पर कार्यक्रम कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ,मदनलाल विश्वकर्मा, चंद्रशेखर सिंह ,ऋषिकेश मिश्रा, नरेश वर्मा, अशोक विश्वकर्मा,पंकज सागर, मोहम्मद अली खान, कृष्ण सिंह, पोरस नाथ मित्रा,बलराम यादव, राजीव रंजन, मनोज दास, राजेश तूरी ,माइकल ,मोती सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular