गिरिडीह : जिले के दो थाना क्षेत्रों में सोमवार को दो महिलाओं के अस्वाभाविक मौत का मामला सामने आया है। दोनों थानों की पुलिस अपने स्तर से पड़ताल में जुटी है।
पहला मामला तिसरी थाना के बेलवाणा गांव का है। मोकिना खातून नामक महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई है। मृतका की मां शेरुन खातून, मौसी मोरिना खातून ने अपने दामाद मिसाल अंसारी सहित ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।