Monday, October 14, 2024
Homeक्राइमअतिक्रमणकरियो के खिलाफ चला बुल्डोजर

अतिक्रमणकरियो के खिलाफ चला बुल्डोजर

बोकारो : बोकारो स्टील के नगर सेवा विभाग के द्वारा एक बार फिर से शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने को लेकर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया है ।बोकारो के सेक्टर 4 स्थित लक्ष्मी मार्केट में आज नगर सेवा विभाग की टीम भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और मुख्य सड़क से 20 फीट दूर पर लाइसेंसी दुकानदारों को दुकान को तत्काल ले जाने का निर्देश दिया गया ।

इस दौरान अतिक्रमण कर दुकान चला रहे लोगों को तुरंत दुकान को हटाने का भी निर्देश दिया है। विभाग की इस कार्रवाई के बाद जहां दुकानदारों में आक्रोश है, वहीं विभाग जल्द से जल्द लोगों को सड़क किनारे खाली करने का निर्देश दे रही है। दुकानदारों का कहना है कि वे लोग कई वर्षों से यहां लाइसेंस लेकर दुकान चला रहे हैं। आज अचानक बिना कोई नोटिस के मुख्य सड़क से 20 फुट की दूरी पर दुकान को ले जाने का फरमान जारी किया गया है।

ऐसे में हम लोगों के सामने काफी विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। हम लोग चाहते हैं कि प्रबंधन हम लोगों को समय दे ताकि हम लोग सुरक्षित अपने दुकानों को ले जा सके। वहीं बिना लाइसेंस के अपने और अपने परिवार वालों का पेट पाल रहे दुकानदारों का कहना है कि हम लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। क्योंकि हम लोग जहां दुकान लगाए हैं उसके पीछे कोई जगह ही नहीं है ऐसे में दुकानदारों का आक्रोश भड़क रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular