Saturday, December 14, 2024
Homeखबर स्तम्भआईएएस अधिकारियों के नाम से फेक अकाउंट बना रहे हैं साइबर अपराधी

आईएएस अधिकारियों के नाम से फेक अकाउंट बना रहे हैं साइबर अपराधी

रांची : साइबर अपराधियों के जरिये राज्य के आईएएस अधिकारियों के नाम से व्हाट्सएप्प पर फेक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नाम से व्हाट्सएप्प पर फेक अकाउंट बनाने के बाद साइबर अपराधियों ने उपायुक्त लातेहार गरिमा सिंह के नाम से भी फेक अकाउंट बनाया है।

साइबर अपराधी मोबाइल नंबर 7874086569 से व्हाट्सएप्प पर फेक अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज कर पैसों की मांग कर रहे हैं। साइबर अपराधियों के जरिये अलग-अलग परिस्थिति का हवाला देकर पैसों की मांग की जा रही है। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आमजनों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर उनके नाम पर किसी तरह का मैसेज आने और पैसों की मांग करने पर ट्रांजैक्शन ना करें और तुरंत रिपोर्ट करें।

जिला प्रशासन के जरिये फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। साइबर सेल मामले की जांच पड़ताल कर रहा है। यह जानकारी रविवार को जिला प्रशासन की ओर से दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular