Ranchi : भाकपा माले के विनोद सिंह कोडरमा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की. भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने बताया कि विनोद सिंह के नाम पर इंडिया अलायंस ने मुहर लगा दी है. उम्मीदवारों की घोषणा के साथ भाकपा माले ने घोषणा पत्र भी जारी किया है.
विनोद सिंह फिलहाल बगोदर से भाकपा माले से विधायक हैं. उनकी बेहतर छवि को देखते हुए पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. कोडरमा लोकसभा सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी की प्रत्याशी और वर्तमान सांसद अन्नपूर्णा देवी से होगा.