चतरा : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मी रमेश कुमार वेतन नहीं मिलने से परेशान है। वेतन से वंचित कर्मी ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या करने की धमकी दी है। वेतन भुगतान से रमेश ही नहीं कई अन्य कर्मी भी परेशान हैं। रमेश ने बताया कि वेतन का भुगतान सिविल सर्जन कार्यालय के प्रधान लिपिक नुनु लाल को घुस नहीं देने के कारण नहीं किया जा रहा है। कर्मी ने बताया कि हमारे पीछे बड़ा परिवार है जो मेरे ही ऊपर आश्रित है। दो माह होने चला वेतन नहीं दिया गया है। उसने बताया कि सिविल सर्जन साहब ने नुनु लाल को वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है। वेतन नहीं दिया जा रहा है। इस मामले में सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद ने कहा कि अगर 24 घंटे के अन्दर वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो लिपिक के विरुद्ध सख्त से सख्त करवाई की जाएगी।