रांची : राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के प्रांतीय प्रवक्ता सह रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री संजय सर्राफ ने कहा कि इस वर्ष शीतला सप्तमी पूजा एक अप्रैल को मनाया जाएगा। उन्होंने शनिवार को बताया कि शीतला सप्तमी पर मां दुर्गा के स्वरूप शीतला माता की पूजा की जाती है। होली के साथ सात दिनों के बाद शीतला सप्तमी मनाई जाती है, कुछ लोग शीतला अष्टमी भी मानते हैं, शीतला सप्तमी – अष्टमी दोनों ही दिन माता शीतला की पूजा की जाती है।
शीतला सप्तमी को बसौढ़ा भी कहा जाता है। हिंदू धर्म में हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है। शीतला अष्टमी इस वर्ष दो अप्रैल को है। जो लोग शीतला सप्तमी मानते हैं वह एक अप्रैल के दिन शीतला सप्तमी का पूजन करेंगे। बसौड़ा शीतला माता को समर्पित त्यौहार है। शीतला माता ठंडक प्रदान करने वाली देवी है।