बोकारो : धनबाद लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को धनबाद लोकसभा से टिकट दिया है आज भाजपा लोकसभा प्रत्याशी ढोलू महतो ने बोकारो का दौरा किया.
जिनका स्वागत धर्मशाला मोड पर बोकारो भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय के साथ सभी भाजपा सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया बोकारो विधायक आवास पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी ढोलू महतो को बोकारो विधायक बीरंची नारायण ने साल ओढाकर स्वागत किया मीडिया को संबोधित करते हुए प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद के साथ-साथ बोकारो में भी जो विकास की गति रुकी हुई है.
उस पर मैं जरूर ध्यान दूंगा हमारे तीन टर्म से रहे पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने जो अधूरे कार्य को छोड़ा है उसे मैं जरूर पूरा करूंगा पूछे गए सवाल पर सीता सोरेन के बारे में उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा में सीता सोरेन घुटन महसूस करती थी आखिर दुर्गा सोरेन की मौत कैसे हुई इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए सीता सोरेन जानती थी कि मुझे न्याय भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ही मिल सकता है भारतीय जनता पार्टी उनका स्वागत करती है वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि जमीन पर कब्जा करने को लेकर बात हुई थी आज भी मैं कहता हूं कि वह जांच होनी चाहिए मुझ पर कइ ऐसे झूठे मुकदमे किए गए जिस पर कोई सत्यापन नहीं हो पाया मैं आज भी कहता हूं कि हमारे मुद्दे पर सीबीआई जांच करें सत्यापन होने पर मैं खुद भूक्त भोगी रहूंगा।