Saturday, April 26, 2025
Homeखबर स्तम्भ30 मार्च एवं 31 मार्च को झारखंड में बारिश की संभावना

30 मार्च एवं 31 मार्च को झारखंड में बारिश की संभावना

रांची  : रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरी बिहार एवं दक्षिणी असम साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर के कारण 30 मार्च और 31 मार्च को झारखंड में मौसम करवट लेते हुए आशिक मेघाछादीत होगा एवं बारिश के आसार है.

इसके साथ-साथ गर्जन और वर्जपात की भी संभावना है वहीं आगामी 1 अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular