बोकारो : सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2/C आवास संख्या 2-244 मे चोरों ने चोरी कर घटना को अंजाम दिया है। गृहस्वामी मुकेश कुमार उपाध्याय अपने परिवार के साथ होली के 1 दिन पहले पैतृक गांव बक्सर गए हुए थे ,उनके रिश्तेदार राजगीर तिवारी जब क्वार्टर में आकर देखा तो क्वार्टर का ताला टूटा हुआ था।
उन्होंने पुलिस को सूचना दी उन्होंने बताया कि अलमीरा सहित बक्सा का ताला तोड़ा गया है। जिसमें जेवर सहित कुछ रुपए की चोरी हुई है।कितने की चोरी हुई है इसका आकलन अभी नहीं किया जा सकता हैं , गृहस्वामी को इसकी सूचना दे दी गई है ,खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल नहीं पहुंची थी ।लगातार चोरी होने की घटना शहर में हो रही है, पुलिस कप्तान यह कहते हैं कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगा हुआ है हर एक जगह पुलिस तैनात किए गए हैं,फिर भी चोर चोरी कर उनके आंख में धूल झोंक कर घटना को अंजाम दे रहे हैं।