बोकारो: चास थाना क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी के मुस्कान हॉस्पिटल के समीप एक युवक की हत्या कर दी गई। जिसकी पहचान चिरा चास के बसेर कॉलोनी निवासी मोनू के रुप में की गई है।मृत युवक बिहार फायर ब्रिगेड में जॉब करता था| वह आज सुबह होली के मौके पर अपने घर आया था।परिजनों ने बताया कि 11बजे वह कह कर निकाला था कि होली खेल कर वापस आ रहा हूं।1:30 मे सूचना मिली कि उसे किसी ने चाकू मार दिया है। घटनास्थल पहुंचा तो देखा कि टॉय एंड गिफ्ट कॉर्नर के पास पड़ा हुआ है। परिजनों ने कहा कि महज 50 मीटर दूरी पर अस्पताल है किसी ने हमारे बच्चे को अस्पताल में पहुंचा दिया होता तो वह बच जाता,उसकी जान बच जाती।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गिफ्ट एंड ट्री कॉर्नर के मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। चास थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या हुई है इसकी खोजबीन अनुसंधान की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है पूछताछ की जा रही है।