बोकारो : पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बोकारो रामगढ़ हाईवे पर वाहन जांच के दौरान शनिवार रात गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के समीप से पुलिस ने स्कॉर्पियो संख्या जेएच05एएफ 0251 को जप्त किया है। उक्त गाड़ी से पुलिस ने दो पैकेटो में रखे गए गांजा बरामद किया है।
साथ ही गाड़ी में सवार तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बाबत जानकारी देते हुए चास अंचल के सीओ दिवाकर दिवेदी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सतर्कता बरती जा रही है, इस दौरान यह सफलता मिली है।उन्होंने कहा कि इस धंधे में कौन लोग शामिल हैं,जानने के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।