राजधानी रांची के प्रदेश भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी कर्मवीर सिंह सहित अन्य विधायक उपस्थित रहे| बैठक में सर्वसम्मति से राज्यसभा के एनडीए उम्मीदवार प्रदीप वर्मा के नामांकन से लेकर जीत तक के लिए चर्चा की गई|
बैठक के उपरांत नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आने वाली 21 मार्च को झारखंड में राज्यसभा के दो सीटों पर चुनाव होना है| एनडीए की ओर से राज्यसभा के लिए प्रदीप वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है| NDA की ओर से 11 मार्च को इनका नामांकन कराया जाएगा और हमारे पास इनके जीत के लिए पर्याप्त आंकड़ा भी है|
वहीं राज्यसभा के तीसरी उम्मीदवारी पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह महज कोरी अफवाह है कि भारतीय जनता पार्टी से तीसरी उम्मीदवारी का कोई संबंध है|