बोकारो :आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बोकारो जोन के आईजी माइकल राज सभी जोन के जिले में समीक्षा बैठक कर शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। इसी आलोक में आज बोकारो एसपी कार्यालय में उन्होंने सभी एसपी,डीएसपी इंस्पेक्टर के साथ बैठक कर आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की। इस दौरान नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया मीडिया से बात करते हुए आईजी माइकल राज ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर क्या समीक्षा बैठक की जा रही है। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। बोकारो जिले के बारे में अनुमंडल में नक्सली काफी कम संख्या में मौजूद है जिसको लेकर भी कार्रवाई की जा रही हैं।