बोकारो : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के द्वारा धनबाद लोकसभा चुनाव प्रत्याशी को लेकर टेल्मोचो ब्रिज समीप एक बैठक की गई इस बैठक में 12 प्रत्याशियों ने केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो को धनबाद लोकसभा चुनाव लड़ने का पर्चा दिया इस बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव एक कठिन चुनाव है हमारे पास हमारे 12 सदस्यों की नाम सूची आई हुई है जिसमें हमारी केंद्रीय पार्टी के द्वारा निर्णय लिया जाएगा कि हम किस उम्मीदवार को धनबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी के रूप में उतर रहे हैं सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव एक बड़ी चुनाव है इसमें चेहरा भी मायने रखता है हमारी केंद्रीय पार्टी सदस्यों के द्वारा निर्धारित किया जाएगा कि किस प्रत्याशी को हम धनबाद लोकसभा से उतारे बाहरी वोटो पर उन्होंने कहा कि उड़ीसा हमारा बड़ा भाई है तो बिहार मझला भाई और हम सबसे छोटे हैं और हमने स्थानीयता की बात की है कभी भी बाहरी भीतरी की बात नहीं की उन्होंने Evm और वॉलेट पर कहां की दोनों ही सामान्य वोटिंग है डिजिटल का जमाना है इसलिए Evm से वोटिंग किया जा रहा है।