Friday, March 28, 2025
Homeखबर स्तम्भबाबा नगरी पंच मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर रात्रि में सांस्कृतिक...

बाबा नगरी पंच मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

गिरिडीह : कोलडीहा 18 नंबर में अवस्थित बाबा नगरी पंच मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां बड़े ही धूमधाम से शिवरात्रि महापर्व मनाया गया। पूजा हवन के साथ बाबा की बाराती निकाली गई। देर रात्रि में भगवान शिव ओर माता पार्वती का शुभ विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बाहरी और स्थानीय कलाकारों के द्वारा रात भर नृत्य और संगीत किया गया। इस दौरान शिव भक्त झूम उठे। वहीं रात्रि में भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी ठाकुर वर्मा डॉक्टर एके वर्मा इस  विवाह महोत्सव में शामिल हुए। वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक मनोज तांती ,लोकेश कुमार साव ,रामकिशोर महतो, आकाश केसरी, अशोक ठाकुर सहित कोलडीहा के निवासी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular