Homeखबर स्तम्भमहाशिवरात्रि पर महादेव मठ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पर्यटन स्थल...
महाशिवरात्रि पर महादेव मठ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पर्यटन स्थल घोषित करने की उठी मांग
चतरा जिले के कुंदा प्रखंड मुख्यालय से सटे ऐतिहासिक महादेव मठ में महाशिवरात्रि की धूम भक्ति-भाव के साथ देखी गई। पूज को लेकर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। वहीं श्रद्धालुओं ने महादेव मठ मंदिर परिसर से निकलने वाली नदी व सूर्यकुंड में स्नान कर सहस्त्र शिवलिंगम पर बेलपत्र व जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर परिसर ओम नमः शिवाय, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा। महाशिवरात्रि पूजा को लेकर मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालु व भक्तों को आवागमन शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए मौके पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए थे। ताकि शिवगुफा में प्रवेश कर पूजा-अर्चना कर रहे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।

इस दौरान मौके पर स्थानीय व्यवसाइयों ने स्टॉल लगाकर नींबू-सरबत व पानी का भी वितरण किया। कुंदा व्यवसाय संघ ने स्टॉल लगाकर नींबू-पानी का वितरण किया। इतना ही नहीं मंदिर के समीप मेले का भी आयोजन किया गया। जहां लोगों ने जमकर खरीद-बिक्री की। मौके पर महादेव मैथ में पूजा अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन से अन्य पर्यटक स्थलों की तरह महादेव मठ को भी विकसित करने की मांग की। ताकि जिला ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी इसकी ख्याति हो। गौरतलब है कि महादेव मठ जंगलों व पहाड़ों से घिरे मनोरम स्थल के रूप में जाना जाता है। जहां भगवान भोलेनाथ की सहस्त्र शिवलिंग एक पहाड़ से कटकर बनाए गए पत्थर के गुफानुमा मंदिर में स्थापित है।