भुरकुंडा : महाशिवरात्रि को लेकर भुरकुंडा कोयलांचल के मन्दिरों सहित अन्य शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगा रहा। लोग शुक्रवार सुबह से ही मंदिर जाकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित कर रहे हैं।
साथ ही फल-फूल अर्पित कर रहे हैं। भुरकुंडा, सुन्दर नगर ,पटेल नगर ,रिभर साइड, भदानी नगर ,बासल सहित अन्य मंदिरों में देखा गया लोगों की भीड़ । वहीं बुढ़वा महादेव मंदिर में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी जा रही थी जहां मुख्य अतिथि के रूप में बरका सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह, पुर्व जिला परिषद मनोज राम, और भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार बाबा भोलेनाथ के दर्शन किये।
मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। जीएम अजय सिंह को कमिटी के लोगों द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मन्दिर परिसर में श्रद्धालु के बीच खीर,पुरी और सब्जी बांटे।ओम नमः शिवाय ,बोल बम ,भोले शंकर की जय के नारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा। वहीं दूसरी ओर मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे।