Thursday, July 10, 2025
Homeखबर स्तम्भमुख्यमंत्री ने स्वामी रामभद्राचार्य से की सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री ने स्वामी रामभद्राचार्य से की सौजन्य भेंट

सतना :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को अपने चित्रकूट प्रवास के दौरान मानस मंदिर (कांच मंदिर) पहुंचकर पद्म विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य से सौजन्य भेंटकर आशीर्वाद लिया। पद्म विभूषण रामभद्राचार्य को अभी हाल में ज्ञान पीठ पुरूस्कार मिला है। इस अवसर पर अभिनंदन समारोह में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने भंडारा पंगत में अपने हाथों से प्रसाद परोसा। इस मौके पर सांसद गणेश सिंह भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरूवार को सतना जिले के चित्रकूट के कार्यक्रम स्थल पर आयोजित आजीविका मिशन की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उन्होंने समूह की दीदी महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पादों की सराहना की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अम्बे स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष प्रीति सेन और शिव बाबा समूह की अध्यक्ष शिवानी त्रिपाठी से बातचीत कर समूह की गतिविधियों और उत्पादों के मार्केटिंग की जानकारी ली। मुख्यमत्रीं ने समूह द्वारा तैयार किये गये जैकेट की प्रशंसा करते हुए उसका मूल्य भुगतान कर समूह से अपने लिए जैकेट भी खरीदी।

RELATED ARTICLES

Most Popular