बोकारो : बोकारो चास के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के भागा बाजार दो पक्षों में हुई मारपीट मे बिनोद कुमार और उसकी मां जख्मी हो गए। इस मामले में निमाई दत्ता,राजकुमार दत्ता,सूरज दत्ता , चांदू दत्ता पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। जिसकी सूचना पिंड्रजोर थाना को दी गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जख्मी को सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जानकारी ली। आपको बताते चले की चास प्रखंड अंतर्गत भांगा बाजार में विवादित जमीन पर बालू रखे जाने को लेकर आपस में ही दो पड़ोसी के साथ कहासुनी होने लगी मामला धीरे धीरे बढ़ते हुए मारपीट हो गई।
सभी जख्मी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती पुलिस के द्वारा करवाई गई है। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।