Friday, March 28, 2025
Homeखबर स्तम्भस्कूल के प्रांगण में मिला युवक का शव

स्कूल के प्रांगण में मिला युवक का शव

भुरकुंडा : भुरकुंडा बाजार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगन में मिला युवक का शव उम्र 50 वर्ष मृतक की पहचान रमेश यादव बताई जा रही है। सूचना मिलते ही भुरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार रमेश यादव शराब का भी सेवन करता था पिछले कुछ महीनों से उसकी तबीयत खराब थी और वह भीख मांग कर जीव यापन कर रहा था इधर गुरुवार की सुबह स्कूल के प्रांगण में उसका शव पाया गया।

अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात में सोने के बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उसकी मृत्यु हो गई बताया जाता है कि रिवर साइड में इसके रिश्तेदार भी है जिन्हें रमेश की मौत की खबर दी गई है लेकिन उन्होंने मृतक से किसी प्रकार का रिश्तेदारी करने से इनकार किया इसके बाद पुलिस की ओर से शव को लावारिस कर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया उसके बाद लोगों द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular