पतरातू : कटिया चौक न्यू मार्केट टेकर स्टैंड प्रांगन मे, भाजपा युवा मोर्चा पतरातू मंडल के तत्वाधान में नमो युवा चौपाल कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा पतरातू ,मंडल अध्यक्ष गणेश कुमार ठाकुर एवं संचालन भाजपा युवा मोर्चा पतरातू मंडल मंत्री बजरंग कुमार के द्वारा किया गयाl नमो युवा चौपाल के मुख्य वक्ता भाजपा मंडल उपाध्यक्ष किशोर कुमार महतो प्रियानाथ मुखर्जी कार्यक्रम प्रभारी भाजयूमो रामगढ़ जिला उपाध्यक्ष अंजू ठाकुर एवं त्रिलोकी गिरी जिला मंत्री राकेश सिंह चौहान राहुल कुमार वहीं मुख्य वक्ता किशोर कुमार ने कहा पूरे भारत देश में युवा चौपाल कार्यक्रम किया जा रहा है.
यह कार्यक्रम माननीय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैकड़ो योजनाओं को युवा चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी दिया जा गया। वही गणेश ठाकुर ने कहा नमो युवा चौपाल कार्यक्रम हर शक्ति केंद्र में हम लोगों के द्वारा किया जा रहा है और युवा चौपाल के माध्यम से सभी को योजना की जानकारी दी जा रही है और पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ कैसे पहुंचे इसकी भी जानकारी सीएससी केंद्र के माध्यम से दी गई प्रज्ञा केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहा है वैसे व्यक्ति को उसके घर में ही सीएससी केंद्र के माध्यम से वैसे व्यक्ति को योजना से जोड़ा जा रहा है।
नमो युवा चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित व्यवसायी, ऑटो चालक, उपस्थित यात्री और मौजुद सभी लोगो को मोदी जी की उपलब्धि और योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई साथ ही उनके बिच मौजुद लाभार्थीयो से उनके सुखद अनुभव जानने का भी मौका मिला। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित परमानंद राजीव बिकाश यादव उप मुखिया नंदकिशोर महतो अमित कुमार सिंह पर्भू महतो विशाल कुमार पारकेश्वर ठाकुर अनिल सिंह सूरज साहू छोटू साहू महेन्द्र ठाकुर आदी दर्जनों लोग शामिल थे।