Friday, March 28, 2025
Homeखबर स्तम्भएनटीपीसी नार्थ कर्णपुरा ने अपना 25 वां स्थापना दिवस मनाया

एनटीपीसी नार्थ कर्णपुरा ने अपना 25 वां स्थापना दिवस मनाया

टंडवा : एनटीपीसी नार्थ करणपुरा पावर प्लांट के 25 वां स्थापना दिवस टंडवा में धूमधाम से मनाया गया।अटल परिसर में बुधवार को आयोजित समारोह में सीजीएम स्वप्नेंदु कुमार पंडा ने
जीएम, एचओडी और कर्मचारियों की उपस्थिति में सबसे पहले ध्वज फहराया।जहां अपने संबोधन में स्वपनेन्दु कुमार पंडा ने कहा कि एनटीपीसी नार्थ कर्णपुरा भारत के सबसे बड़े ऊर्जा समूह का हिस्सा होना गर्व की बात है | आपके समर्पण और निष्ठा से हमने एक मार्च व चार मार्च 2024 को करणपुरा की 660 मेगावाट की यूनिट एक और यूनिट दो को सफलतापूर्वक देश को समर्पित किया । उन्होंने कहा कि नार्थ करणपुरा परियोजना जो सबसे प्रभावी सुपरक्रिटिकल प्रौद्योगिकियों में से एक पर आधारित है, जल्द ही झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा को वाणिज्यिक बिजली प्रदान करेगी। जल्द ही यूनिट 3 एनटीपीसी के उत्पादन स्टेशनों के बेड़े में शामिल हो जाएंगे ।इस अवसर पर सीजीएम ने एनटीपीसी के 25वें वर्ष पूरे करने पर कर्मचारियों को बधाई दी, बिजली उत्पादन में करणपुरा की यात्रा और लेडीज क्लब, स्पोर्ट्स काउंसिल, (एनकेईडब्ल्यूए) नॉर्थ करणपुरा कर्मचारी कल्याण संघ, आसपास के गांवों के लोगों, सीआईएसएफ सहित हमारे सभी हितधारकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कर्मियों, हमारे भागीदार विक्रेताओं, जन प्रतिनिधियों, जिला एवं पुलिस प्रशासन, मीडिया और अन्य सभी विभागों को उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular