Saturday, June 21, 2025
Homeखबर स्तम्भजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया विभिन्न...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण

पतरातू : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के स्वतंत्र व निष्पक्ष आयोजन एवं निर्वाचन के दौरान शत प्रतिशत मतदाताओं का अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के साथ पतरातू प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं आदि का जायजा लेते हुए मतदान के दिन सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं केंद्र पर सुनिश्चित रखने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं उनके द्वारा मतदान केंद्रों के समीप ग्रामीणों से आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की गई।

मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular