चतरा : जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के बोरा मोड़ के समीप बाइक और पिकअप वैन में हुई सिधी टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से गया के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया।
इसी दौरान रांची ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गई। घटना में मृतक युवक हंटरगंज थाना क्षेत्र निवासी चंदन कुमार तमौली के रूप में की गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया गया कि युवक अपने निजी कार्य के लिए थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव गया हुआ था जहां से लौट के क्रम में बोरा मोड़ क्रशर के समीप पिकअप वैन के साथ उसकी टक्कर हो गई।