Thursday, July 10, 2025
Homeखबर स्तम्भबहादुरगढ़ सड़क हादसे में तीन स्कूली छात्रों की मौत, एक घायल

बहादुरगढ़ सड़क हादसे में तीन स्कूली छात्रों की मौत, एक घायल

झज्जर : बहादुरगढ़ के पास गांव मांडोठी में मंगलवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो सगे भाइयों समेत तीन लड़कों की मौत हो गई व एक अन्य घायल हो गया। मृतकों में दो बिहार मूल के थे।

घटना मंगलवार देर रात को रोहतक रोड से मांडोठी गांव तक आने वाले 44 फुटा रोड पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आगे-आगे चल रही पिकअप गाडी में पीछे से बाइक जा टकराई। इस बाइक पर चार नौजवान सवार थे। हादसे में तीन युवकों की मौत ही गई। मरने वालों में गुरुग्राम के फरुखनगर निवासी 17 साल का कपिल भी शामिल है। वह मांडोठी में अपने मामा के घर रहता था। मांडोठी निवासी अजीत और सुजीत की भी इस हादसे में मौत हुई है। बिहार मूल के ये दोनों सगे भाई थे। गांव मांडोठी का ही मोहित घटना में घायल हुआ है। मांडोठी थाना पुलिस ने शवों काे कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक ही गांव के रहने वाले तीन नौजवानों की एक साथ मौत होने से गांव मांडोठी में शोक छा गया। ये चारों गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र थे। घटना में मरे बिहार मूल के अजीत और सुजीत सगे भाई थे। वे अपने माता पिता के साथ कई सालों से मांडोठी गांव में ही रह रहे थे। अजीत का मंगलवार को जन्म दिन था। हादसे में घायल मोहित का बहादुरगढ़ के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular