Thursday, July 10, 2025
Homeखबर स्तम्भसाकी पाली गांव में पंचायत कमेटी का विस्तार किया गया

साकी पाली गांव में पंचायत कमेटी का विस्तार किया गया

भुरकुंडा : JBKSS के तत्वाधान में भदानी नगर क्षेत्र के सांकी एवं पाली पंचायत में पंचायत कमेटी का विस्तार किया गया साथ ही विभिन्न पदाधिकारियों का चयन भी किया गया।पाली पंचायत से संरक्षक राजेश महतो,अध्यक्ष पवन कुमार,उपाध्यक्ष सतेंद्र बेदिया,सचिव संजय कुमार बनाए गए,वही साकी से अध्यक्ष दीपक उरांव,उपाध्यक्ष इंद्रजीत उरांव,सचिव रवि उरांव,कोषाध्यक्ष युगल उरांव तथा मीडिया प्रभारी प्रभात उरांव बनाए गए। इस कार्यक्रम में जनसंपर्क अभियान के साथ आने वाले  लोकसभा चुनाव में jbkss को मजबूती प्रदान करने की बात कही गई।सैकड़ों लोगों ने टाइगर जयराम महतो का साथ देने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव राजेंद्र बेदिया,गिरिशंकर महतो,अंजन कुमार महतो,गोपाल महतो,रमेश महतो,छोटेलाल महतो,संजीव साहू,राजेश महतो,आर्यन टोप्पो,बाबूलाल महतो,रवि उरांव,दीपक उरांव आदि सैकड़ों jbkss के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular