Thursday, July 10, 2025
Homeक्राइमसाईबर ठगी करते 6 अपराधी को पुलिस ने दबोचा

साईबर ठगी करते 6 अपराधी को पुलिस ने दबोचा

गिरिडीह : प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने बिरनी थाना क्षेत्र के बरमसिया चौक के पास साईबर ठगी करते 6 अपराधी को दबोचने में सफलता पाई है। रविवार को सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप के बाद सभी को जेल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी में कुन्दन कुमार, मुकेश कु० यादव, लोकेश कुमार, चंद्रकांत श्रीवास्तव, पिंकेश कुमार ओर जयमंगल यादव शामिल है। वहीं गौतम कुमार यादव नामजद अभियुक्त है। इसकी तलाश पुलिस कर रही है। बताया गया की एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी करते हुए अलग-अलग स्थानों से कुल 06 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने 9 मोबाइल फोन 17 सिम 16 एटीएम 8 आधार कार्ड दो बाइक 6 पेनड्राइव और 19 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। बताया गया कि अब तक पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की है। विगत लगभग 5 माह में गिरिडीह जिला अंतर्गत 212 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है वहीं 510 मोबाइल फोन 678 सिम कार्ड 237 एटीएम और पासबुक 10 चेक बुक कई पेन ड्राइव 38 वाहन और 14,56,310 रुपए नगद बरामद किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular