Thursday, July 10, 2025
Homeक्राइमपुंदाग में पांच दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

पुंदाग में पांच दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

रांची : रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र के ऋषभ नगर के पास स्थित पांच दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है। इनमें किराना, फल, चप्पल- जूता सहित अन्य दुकान शामिल है। पुलिस के अनुसार पांच दुकान में चोरी हुई है। सभी दुकानों से लगभग 30 हजार रुपये की चोरी हुई है।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जिसकी पहचान और तलाश की जा रही है। ओपी प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अब तक आवेदन नहीं मिला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular