Thursday, July 10, 2025
Homeखबर स्तम्भटांगी से काटकर अधेड़ की हत्या, गड्ढे से संदिग्ध अवस्था में शव...

टांगी से काटकर अधेड़ की हत्या, गड्ढे से संदिग्ध अवस्था में शव बरामद

चतरा : सदर थाना क्षेत्र के लेम पंचायत के पचमहला गांव निवासी 50 वर्षीय सुदेश्वर दांगी की अहले सुबह अज्ञात लोगों ने टांगी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। साक्ष्य छुपाने के नियत से हत्यारों ने शव को भोज्या गांव में एक गड्ढे में फेंक दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों के बयान पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस मामले में हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। मृतक के पुत्र अरुण कुमार के अनुसार सुदेश्वर अहले सुबह पचमहला बांध के समीप खेत में पानी पटवन को लेकर घर से निकले थे। लेकिन वापस घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन उनका पता नही चला। इसी दौरान दोपहर दो बजे के करीब गांव के चरवाहे ने पचमहला-भोज्या सीमा पर स्थित एक गड्ढा में शव देखा। जिसके बाद चरवाहे ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। उसके बाद इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस  को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। इस बाबत मृतक के परिजनों ने सदर थाना में आवेदन देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या में शामिल होने का शक जाहिर किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular