Thursday, July 10, 2025
Homeखबर स्तम्भधनबाद में उमडेगा सैलाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर लोगों...

धनबाद में उमडेगा सैलाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर लोगों में अपार उत्साह

गिरिडीह : शुक्रवार को धनबाद में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर यहां लोगों में भारी उत्साह है। कार्यक्रम को लेकर आज यहां बड़ा चौक में नगर कमेटी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक हुई ।पूरी तैयारी की समीक्षा की गई।बैठक के दौरान सभी शक्ति केंद्र के प्रभारी और संयोजकों से केंद्र में रहने वाले प्रत्येक लाभार्थी और समर्थकों से संपर्क कर धनबाद चलने का आग्रह किया गया है।

इसके लिए अलग-अलग वार्ड में अलग-अलग लोगों को प्रभारी बनाया गया है। यह तय हुआ है कि सभी साथियों को छोटी गाड़ियों के बजाय बस से जाने में प्राथमिकता देना है । प्रधानमंत्री के यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है।

बैठक में कार्यक्रम के नगर मंडल के प्रभारी व प्रदेश कार्य समिति के सदस्य चुन्नू कांत ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है और इसको लेकर एक-एक केंद्र से लोगों उन्हें देखने और सुनने के लिए लालायित हैं। ऐसे में धनबाद में 1 मार्च को जन सैलाब उमड़ेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला के महामंत्री संदीप डंगईच ने बताया कि पूरे नगर क्षेत्र में लोग जाने के लिए उत्साहित हैं और संगठन की ओर से उन सारे लोगों को ले जाने की पूरी व्यवस्था है कार्यक्रम में नगर के अध्यक्ष रविंद्र सिंह बग्गा ने पूरे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एक-एक शक्ति केंद्र से लोगों को ले जाने के लिए वार्ड बार प्रभारी बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular