RANCHI : आने वाले लोकसभा चुनाव में CPI माले झारखंड में कोडरमा सीट पर अपने दावेदारी की तैयारी कर रही है ।पार्टी की ओर से बीते दिनों राज्य कमिटी कि बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।
पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने इससे संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी झारखंड में एक सीट पर चुनाव लड़ेगी ।हमारी पार्टी कोडरमा सीट के लिए तैयारी कर रही है। दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हाल के दिनों में जो घटनाएं देखी गई उससे यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए किसी हद तक जा सकती है।
वह चाहे चंडीगढ़ का मामला हो या फिर बिहार का मामला हो। उन्होंने झारखंड के सीएम चम्पई सोरेन से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और उन्हें बताया कि किस तरह से गठबंधन ने बीजेपी के चाल को नाकामयाब कर दिया