Homeखबर स्तम्भबिहार की 6 राज्यसभा सीटों पर होगा चुनाव,निर्वाचन आयोग की घोषणा
बिहार की 6 राज्यसभा सीटों पर होगा चुनाव,निर्वाचन आयोग की घोषणा
बिहार : निर्वाचन आयोग ने बिहार के 6 सीटों पर राज्यसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है | 8 फरवरी, 2024 को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी | नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी, 2024 है. नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी, नाम वापसी का समय 20 फरवरी, 2024 है | वहीं, मतदान 27 फरवरी को होंगे | इसी वोटिंग के परिणाम का ऐलान किया जाएगा |

नीतीश कुमार ने 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली| इस बार जदयू ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई | इसके एक दिन बाद ही राज्यसभा चुनाव के ऐलान बिहार की सियासी सरगर्मी को फिर बढ़ा दिया है |
बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लालू यादव लगातार नीतीश कुमार पर दबाव बना रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हो जाता, तो बिहार में फिर से जंगलराज कायम हो जाता, लेकिन भाजपा के आने से अब ऐसा नहीं होगा।