गिरिडीह : जेएसएससी की परीक्षा का पेपर लीक होने के विरोध में सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले टॉवर चौक पर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। भाजपा के नेता कार्यकर्ता झंडा मैदान में एकजुट होकर पैदल मार्च करते हुए टावर चौक पर पहुंचे। इस दौरान झामूमों व कांग्रेस की राज्य सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाय हाय के नारे लगाए गए। जिसके बाद हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। कहा गया की राज्य की भ्रष्ट सोरेन सरकार के संरक्षण व इशारे पर JSSC परीक्षा में धांधली व पेपर लीक हुई है।
जिसका नुकसान यहां के युवाओं को हुआ है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार राय ने कहा कि जब से राज्य में हेमंत सोरेन ने सत्ता संभाला है तब से लगातार छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है | कल हुए जेएसएससी सीजीएल के परीक्षा में भी पेपर लीक का मामला सामने आया। हम युवा राज्यसरकार का विरोध करते है और उच्च स्तरीय जांच की मांग करते है। महिला नेत्री शालिनी वेसिकियार ने कही की हेमन्त सोरेन की सरकार भगोड़ा सरकार है। आज भी ईडी के सामने हेमन्त सोरेन नहीं हाज़िर हुए। इन्होंने कही की यह सरकार युवाओं को ठगने का काम की हैं। हम सभी इसका विरोध करते है। कार्यकर्म में रंजित राय, चुनू कांत, विनय सिंह, मिथुन चंद्रवसी, कुमार सौरव ,विवेक गुप्ता , सुभम पांडे ,ईश्वर दास ,आलोक गुप्ता ,आलोक केशरी, राजेश विश्वकर्मा समेत सकेड़ो युवा उपस्थित थे।