Homeखबर स्तम्भमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ED की पूछताछ पर भाजपा विधायक दल के...
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ED की पूछताछ पर भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमारबावरी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की
रांची: जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके सरकारी आवास में प्रवर्तन निदेशालय की टीम की ओर से की जा रही पूछताछ पर भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बावरी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति को कानून का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डर की वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूछताछ के लिए अपने सरकारी आवास को चुना है।जो गलत कार्य किए गए हैं उसका जवाब मुख्यमंत्री के पास नहीं है।

मुख्यमंत्री आवास जैसे संवेदनशील स्थल पर भारी संख्या में झामुमो कार्यकर्ताओं के जुटान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमर कुमार बावरी ने कहा कि नियम और कानून कायदा उनके नेता और कार्यकर्ताओं पर लागू नहीं होता है। कानून का सम्मान नहीं करने वाली पार्टियों का नाम है झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस और राजद है। इन पार्टियों ने कभी भी कानून को नहीं माना है और आगे भी नहीं मानने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अधीन होने के कारण सरकारी तंत्र भी पंगु बनकर खड़ी है।