Friday, March 28, 2025
Homeखबर स्तम्भए डब्लू सी की टीम पहुची गिरिडीह..

ए डब्लू सी की टीम पहुची गिरिडीह..

गिरिडीह : एशियन वाटर वर्ड सेंसेस की टीम के द्वारा गिरिडीह के खंडोली जलाशय में  वाटर वर्ड सेंसेस किया गया। इसमें लगभग 5500 से 6000 वाटर वर्ड की गणना की गई। जिसमें मुख्य जो वाटर बर्ड थे वह बार हेडेड गुज की संख्या लगभग 1500 से 2000, ग्रेलैग गुज लगभग 1500 को रिपोर्ट किया गया |

और जो चिड़िया थी उसमें रेट कस्टर्ड पोचार्ड,पिन टेल,गडवाल,कॉमन कुट, कॉमन टिल,टफ्टेड डक, ग्रेटईग्रीट,पौंड हेरॉन, लिटिल कॉर्मनेंट इत्यादि लगभग 31 प्रजाति के वेटलैंड वर्ड देखे गए । ईस टीम में एडब्ल्यूसी के स्टेट कोऑर्डिनेटर झारखंड डॉ० सत्य प्रकाश आई बी सी एन के सदस्य अमित जैन, मनीष कुमार चौधरी एवं वर्ड वाचर सह विज्ञान शिक्षक डॉ० गौतम कुमार थे। विशेष सहयोग प्रदीप अग्रवाल जी का रहा जिनके सहयोग के कारण ही वोट को खंडोली जलाशय के चारों तरफ लेकर जाया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular