Friday, March 28, 2025
Homeखबर स्तम्भसीएम हेमंत सोरेन से ईडी के पूछताछ के वक्त लॉ एंड ऑर्डर...

सीएम हेमंत सोरेन से ईडी के पूछताछ के वक्त लॉ एंड ऑर्डर के बिगड़ने के सवाल पर बिफरे राज्यपाल

रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य में जारी ताज़ा घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कहा कि आखिर क्यों लॉएंड ऑर्डर पर असर पड़ेगा. ईडी अपना काम कर रहा है और सीएम हेमंत सोरेन को सही जवाब ईडी को देना है. इसमें लॉ एंड बिगड़ने की बात कहां है. कोई कानून से ऊपर नहीं है. इसलिए लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की बात ही नहीं है. एक सवाल के जबाव में राज्यपाल  ने कहा कि आखिर पब्लिक क्यों गुस्सा होगी. उसे गुस्सा होने की जरूरत क्या है. ऐसा सवाल ही नहीं उठता है. लोकतंत्र में इन सब बातों की कोई जगह नहीं है. यहां तक प्रधानमंत्री ने भी जांच एजेंसियों (एसआईटी) को सवालों के जवाब दिए हैं. अगर आपको जननेता बनना है तो आपको जवाब देना  ही होगा. उनका इशारा सीएम हेमंत सोरेन की तरफ था.

RELATED ARTICLES

Most Popular