गिरिडीह : इनर व्हील संस्था की 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में पूरे विश्व में इनर व्हील मेंबर्स द्वारा काफी उत्साह के साथ शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है, इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन के मेंबर्स द्वारा स्पोर्ट्स, रोमांचक गेम, डांस एंड म्यूजिक, स्वादिष्ट व्यंजन, केक कटिंग एवं क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय द्वारा क्विज कांटेस्ट करवाया गया साथ ही विजय प्रतिभागी मेंबर्स को पुरस्कृत भी किया गया समारोह के अंत में मेंबर्स मेंबर्स द्वारा 100 दिए जलते हुए काफी उत्साह के साथ शताब्दी समारोह मनाया। सेवा एवं दोस्ती के उद्देश्य से यह संस्था चलाई जा रही है और आज के दिन मेंबर्स ने यह प्रण लेते हुए कहां की वह लोग आगे भी इसी तरह से कर्मठ होकर के आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम के दौरान पेस्ट प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी, प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया, सेक्रेटरी कविता राजगारिया, वाइस प्रेसिडेंट सोनाली तर्वये,ट्रेजर राखी झुनझुनवाला, आइसो स्मृति आनंद, दीप्ति सिन्हा, उषा दुकनिया, स्वाति गुप्ता, पूनम सहवादी , रिया अग्रवाल , रीता सहाय, एडवोकेट सुनीता शर्मा, एडवोकेट प्रमिला मेहरा, स्मिता केसरी, प्रीति सलूजा, एवं अन्य कई मेंबर्स उपस्थित थे।