Friday, March 28, 2025
Homeखबर स्तम्भहोमगार्ड के अभ्यर्थियों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना किया

होमगार्ड के अभ्यर्थियों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना किया

बोकारो : होमगार्ड के अभ्यर्थियों ने होमगार्ड बहाली में की गई धांधली सहित अन्य मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है.आज उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरन किया.धरनार्थियों ने कहा कि बहाली प्रक्रिया में धांधली हुई है जो लोग सभी अहर्ताएं पूरी नहीं किए तथा मेरिट नहीं थी,उनकी पैसे के बलपर बहाली की गई है जो घोर अन्याय है. कहा कि हमलोगो ने एसपी, डीसी को होमगार्ड के अभ्यर्थियों द्वारा ज्ञापन भी दिया लेकिन कारवाई नहीं हुई,बल्कि कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए कहा जाता है,जबकि इस बहाली को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.कहा कि इस बहाली को रद्द नहीं किया गया तो हमलोग बेमियादी आंदोलन को बाध्य होंगे.अभ्यर्थियों ने होमगार्ड के कमांडेंट पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी किया है.तथा कमांडेंट रवि कुजूर से इस्तीफे की मांग किया है. इस दौरान धरनार्थियों ने एसपी,डीसी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

RELATED ARTICLES

Most Popular